Hello friends,
आज में सुबह जल्दी उठ गया और हर रोज़ की तरह नहाकर फ्रेश हो गया. क्यूंकि आज मुझे जल्दी ऑफिस जाना था। में फ्रेश हो कर माँ से ब्रेकफास्ट के लिए पूछा तो माँ ने मुझे चाय और कुछ नास्ता दिया। वह खा कर में ऑफिस जाने के लिए निकल गया. ऑफिस जा कर में आपने बॉस के केबिन में चला गया वहां बॉस के साथ में थोड़ी देर काम के लिए कुछ बात की और मेरे बॉस ने मुझे काम बताया. आज का काम ज्यादा नहीं था तो मेरे बॉस ने हम दोनों ले लिए कुछ नाश्ते का आर्डर दिया. नास्ता बहुत ही टेस्टी था.
Having food dish with boss
फिर में अपने केबिन में गया और मेरा काम शुरू किया. मेरा काम तकरीबन हाफ डे के अंदर खत्म हो गया. तो फिर में आपने बॉस की इजाज़त ले कर घर चला गया. घर पहुचते ही मे हाक्ष मुह धो कर थोडी देर आराम कीया। फिर मेरे दोस्त का कॉल आया की वह एक नया ड्रोन लाया है तो उस ड्रोन का चेकिंग करने, यानि उस ड्रोन को उड़ाने के लिए जा रहा है. वह मुझे भी अपने साथ ले जाना चाहता था तो में भी उसके साथ चला गया.
Flying new Dron with friend
मेने और मेरे दोस्त ने मिलकर खुले मैदान में बहुत ही आनंद के साथ उस ड्रोन को उड़ाया. ड्रोन बहुत ही बढ़िया था. उड़ाको उड़ाने में बहुत ही मज़ा आ गया. फिर मुझे थोड़ी सी भूख लग रही थी तो मै और मेरा दोस्त अंडा करी खाने के लिए बाज़ार गए.
Having "Egg Kari
हम दोनों ने मिलकर वह डिश बहुत ही मज़े से खायी. फिर हम दोनों ने थोड़ी देर बैठ कर बातें की. और प्लान बनाया की क्यों ना हम सारे पुराने दोस्त मिलकर बाहर डिनर करने चले. फिर हम दोनों ने हमारे सारे दोस्तों को कॉल करके बता दिया की रात को खाना खाने चलेंगे. तो हम सभी नजदीकी होटल में खाना खाने के लिए गए. वहां पर होटल का बहुत ही अच्छा नज़ारा था.
) beautiful view of Hotel
वहां हमने थोड़ी देर फोटो खींचे. फिर खाने का आर्डर दिया. वहा की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी.
) Delicious "Paneer Angaara
हम सभी दोस्तोंए वह बहुत ही मज़े किये और बातें की. पुरानी यादें ताज़ा हो गयी. फिर बिल पे करके हम सभी अपने अपने घर और निकल गए. सच में आज का दिन बहुत ही मज़ेदार रहा.
Thanks for reading my post, i hope you'll visit again.
Samosa 😋
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit
😋😋
Downvoting a post can decrease pending rewards and make it less visible. Common reasons:
Submit